दीवानों से ये मत पूछो Deewano Se Ye Mat Poochho Lyrics In Hindi | Mukesh | Upkar

'दीवानों से ये मत पूछो' गीत फिल्म 'उपकार' का है। सैड सॉंग दीवानों से ये मत पूछो इस गीत को मुकेश (मुकेश चंद माथुर) ने गाया है। दीवानों से ये मत पूछो - इस हिंदी उदास गीत को कल्याणजी-आनंदजी (कल्याणजी विरजी शाह-आनंदजी विरजी शाह) की जोड़ी ने कंपोज किया है। कल्याणजी-आनंदजी की जोड़ी को हिंदी बॉलीवुड फिल्म साउंडट्रैक पर उनके काम के लिए जाना जाता है, जिसमें उनके द्वारा रचित कई सदाबहार गाने हैं।

इस दर्द भरे गीत के बोल कमर जलालाबादी (ओम प्रकाश भंडारी) द्वारा लिखे गए हैं। बॉलीवुड फिल्म उपकार मूवी स्टार कास्ट : मनोज कुमार, आशा पारेख, कामिनी कौशल, प्रेम चोपड़ा, प्राण और मदनपुरी। 'दीवानो से ये मत पूछो' फिल्म उपकार का एक पुराना हिंदी गाना है।


दीवानों से ये मत पूछो गीत के बोल


दीवानों से ये मत पूछो

दीवानों से ये मत पूछो

दिवानो पे क्या गुज़री है ♪♪ गुज़री है

हाँ ♪ उनके दिलो से ये पूछो

अरमानों पे क्या गुज़री है ♪ गुज़री है

दीवानों से ये मत पूछो 


औरों को पिलाते रहते है 

और खुद प्यासे रह जाते है 


औरों को पिलाते रहते है 

और खुद प्यासे रह जाते है 

ये पिने वाले क्या जाने

पैमानों पे क्या गुज़री है ♪ गुज़री है

दीवानों से ये मत पूछो 


मालिक ने बनाया इनसा को

इनसान मोहब्बत कर बैठा 


मालिक ने बनाया इनसान को

इनसान मोहब्बत कर बैठा 

वो ऊपर बैठा क्या जाने

इनसानो पे क्या गुज़री है ♪ गुज़री है

हाँ उनके दिलो से ये पूछो

अरमानों पे क्या गुज़री है ♪ गुज़री है

दीवानों से ये मत पूछो


🎧 गीत क्रेडिट :


♪ गीत : दीवानों से ये मत पूछो

♪ गायक : मुकेश (मुकेश चंद माथुर)

♪ संगीतकार : कल्याणजी-आनंदजी

♪ गीतकार : कमर जलालाबादी (ओम प्रकाश भंडारी)

♪ मूवी: उपकार

♪ स्टार कास्ट : आशा पारेख, मनोज कुमार, प्राण, कामिनी कौशल, प्रेम चोपड़ा, कन्हैयालाल, मदन पुरी, मनमोहन कृष्णा, डेविड, अरुणा ईरानी

♪ निर्देशक : मनोज कुमार

♪ लेबल : सारेगामा इंडिया लिमिटेड

♪ दीवानों से ये मत पूछो गाने के बोल हिंदी में