'कसमें वादे प्यार वफा' ये फिल्म 'उपकार' का गाना है। इस दर्द भरे गीत को मन्ना डे ने गाया है। कसमें वादे प्यार वफा - इस हिंदी दर्द भरे गीत को कल्याणजी-आनंदजी (कल्याणजी विरजी शाह-आनंदजी विरजी शाह) की जोड़ी ने कंपोज किया है। कल्याणजी-आनंदजी की जोड़ी को हिंदी बॉलीवुड फिल्म साउंडट्रैक पर उनके काम के लिए जाना जाता है, जिसमें उनके द्वारा रचित कई सदाबहार गाने हैं।
इस दुखभरे गीत कसमें वादे प्यार वफा सब के बोल इंदीवर (श्यामलाल बाबू राय) द्वारा लिखे गए हैं। बॉलीवुड फिल्म उपकार स्टार कास्ट: मनोज कुमार, आशा पारेख, कामिनी कौशल, प्रेम चोपड़ा, प्राण और मदनपुरी। 'कस्मे वादे प्यार वफ़ा' फिल्म उपकार का एक पुराना हिंदी गीत है।
कसमें वादे प्यार वफा गीत के बोल
कसमें वादे प्यार वफा सब
बातें हैं बातों का क्या
कोई किसी का नहीं ये झूठे
नाते हैं नातों का क्या ♪♪
कसमें वादे प्यार वफा सब
बातें हैं बातों का क्या ♪♪♪
कसमें वादे प्यार वफा सब
बातें हैं बातों का क्या
कसमें वादे प्यार वफा सब
बातें हैं बातों का क्या
कोई किसी का नहीं ये झूठे
नाते हैं नातों का क्या
कसमें वादे प्यार वफा सब
बातें हैं बातों का क्या
होगा मसीहा ♪♪♪
होगा मसीहा सामने तेरे
फिर भी न तू बच पायेगा
तेरा अपना खून ही आखिर
तुझको आग लगायेगा
आसमान में ♪♪♪
आसमान में उड़ने वाले
मिट्टी में मिल जायेगा
कसमें वादे प्यार वफा सब
बातें हैं बातों का क्या ♪♪♪
सुख में तेरे ♪♪♪
सुख में तेरे साथ चलेंगे
दुख में सब मुख मोड़ेंगे
दुनिया वाले ♪♪♪
दुनिया वाले तेरे बनकर
तेरा ही दिल तोड़ेंगे
देते हैं ♪♪♪
देते हैं भगवान को धोखा
इंसान को क्या छोड़ेंगे
कसमें वादे प्यार वफा सब
बातें हैं बातों का क्या
कोई किसी का नहीं ये झूठे
नाते हैं नातों का क्या
कसमें वादे प्यार वफा सब
बातें हैं बातों का क्या ♪♪♪
काम अगर ये ♪♪♪
काम अगर ये हिन्दू का है
मंदिर किसने लूटा है?
मुस्लिम का है काम अगर ये
खुदा का घर क्यूँ टूटा है?
जिस मजहब में ♪♪♪
जिस मजहब में जायज़ है ये
वो मजहब तो झूठा है
कसमें वादे प्यार वफा सब
बातें हैं बातों का क्या ♪♪♪
कोई किसी का नहीं ये झूठे
नाते हैं नातों का क्या
🎧 गीत क्रेडिट :
♪ गीत : कसमें वादे प्यार वफा
♪ गायक : मन्ना डे (प्रबोध चंद्र डे)
♪ संगीतकार : कल्याणजी-आनंदजी
♪ गीतकार : इंदीवर (श्यामलाल बाबू राय)
♪ मूवी : उपकार (1967)
♪ स्टार कास्ट: आशा पारेख, मनोज कुमार, प्राण, कामिनी कौशल, प्रेम चोपड़ा, कन्हैयालाल, मदन पुरी, मनमोहन कृष्णा, डेविड, अरुणा ईरानी
♪ निर्देशक : मनोज कुमार
♪ लेबल : सारेगामा इंडिया लिमिटेड
♪ कसमें वादे प्यार वफा सब गाने के बोल हिंदी में