मितवा - तेरे मेरे होंठों पे Mitwa - Tere Mere Hothon Pe Lyrics in Hindi | Lata Mangeshkar | Chandni

मितवा (तेरे मेरे होठों पे) यह गीत फिल्म 'चांदनी' (1989) का हैं। मितवा (तेरे मेरे होठों पे) गीत के बोल हिंदी में। तेरे मेरे होटों पे गाना लता मंगेशकर और बबला मेहता ने गाया है। तेरे मेरे होठों पे गाने का संगीत शिव-हरि ने दिया है। शिव-हरि (शिवकुमार शर्मा और हरिप्रसाद चौरसिया) संतूर वादक शिवकुमार शर्मा और बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया की भारतीय संगीत निर्देशक जोड़ी है।

"मितवा (तेरे मेरे होठों पे)" गीत के बोल आनंद बख्शी द्वारा लिखे गए हैं। चांदनी फिल्म की विशेषता : श्रीदेवी, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना। "तेरे मेरे होंठों पे मीठे मीठे गीत मितवा" पुराना हिंदी गाना है।


मितवा - तेरे मेरे होंठों पे गीत के बोल हिंदी में


तेरे मेरे होंठों पे ♪

मीठे मीठे गीत मितवा ♪♪

आगे आगे चलें हम

पीछे पीछे प्रीत मितवा ♪♪♪


तेरे मेरे होंठों पे ♪

मीठे मीठे गीत मितवा ♪♪

आगे आगे चलें हम

पीछे पीछे प्रीत मितवा ♪♪♪


पहले पहले प्यार की ♪♪

पहली रात याद रहेगी ♪♪♪

फूलों के इस शहर की ♪♪

मुलाक़ात याद रहेगी ♪♪♪


काश यहीं सारी उमर ♪

यूँही जाए बीत मितवा ♪♪

आगे आगे चलें हम

पीछे पीछे प्रीत मितवा ♪♪♪


अँखियों में तू बस जा ♪♪

अँखियाँ मैं बंद कर लूँ ♪♪♪

अँखियों में तू बस जा ♪♪

अँखियाँ मैं बंद कर लूँ ♪♪♪


पहले इन अँखियों से ♪♪

बातें मैं चंद कर लूँ ♪♪


तेरी इन्हीं बातों ने

लिया मुझे जीत मितवा ♪♪

आगे आगे चलें हम

पीछे पीछे प्रीत मितवा ♪♪♪


छोटे छोटे दिन रात

छोटे छोटे दिन रात

लम्बी लम्बी बातें हैं ♪♪♪

जल्दी है किस बात की ♪♪

बड़ी मुलाक़ातें हैं ♪


बातों मुलक़ातों में

उम्र जाए बीत मितवा ♪

आगे आगे चलें हम

पीछे पीछे प्रीत मितवा ♪♪


तेरे मेरे होंठों पे ♪

मीठे मीठे गीत मितवा ♪♪

आगे आगे चलें हम

पीछे पीछे प्रीत मितवा ♪♪♪


आगे आगे चलें हम ♪

पीछे पीछे प्रीत मितवा ♪♪

आगे आगे चलें हम ♪

पीछे पीछे प्रीत मितवा ♪♪♪


🎧 गीत क्रेडिट :


♪ गीत : मितवा - तेरे मेरे होठों पे

♪ गायिका : लता मंगेशकर और बबला मेहता

♪ गीतकार : आनंद बख्शी

♪ संगीतकार : शिव-हरि (शिवकुमार शर्मा और हरिप्रसाद चौरसिया)

♪ फिल्म : चांदनी

♪ कास्ट : श्रीदेवी, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना

♪ लेबल : वाई.आर. एफ (YRF)


♪ तेरे मेरे होठों पे गाने के बोल हिंदी में

♪ Tere Mere Hothon Pe song lyrics in Hindi

♪ Mitwa Song Lyrics in Hindi