तू मुझे सुना मैं तुझे सुनाऊ Tu Mujhe Suna Main Tujhe Sunau Lyrics in Hindi | Chandni

तू मुझे सुना मैं तुझे सुनाऊ गाना फिल्म 'चांदनी' (1989) का है। तू मुझे सुना मैं तुझे सुनाऊ गाने के बोल हिंदी में। 'तू मुझे सुना मैं तुझे सुनाऊ' गाने को नितीन मुकेश माथूर, सुरेश वाडकर ने गाया है। तू मुझे सुना मैं तुझे सुनाऊ गाने का संगीत शिव-हरि ने दिया है। शिव-हरि (शिवकुमार शर्मा और हरिप्रसाद चौरसिया) संतूर वादक शिवकुमार शर्मा और बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया की एक भारतीय संगीत निर्देशक जोड़ी है।

"तू मुझे सुना मैं तुझे सुनाऊ" गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे हैं। चांदनी मूवी स्टार कास्ट: श्रीदेवी, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, वहीदा रहमान, बीना बनर्जी, सुषमा सेठ, अनंत महादेवन, मनोहर सिंह, अनुपम खेर। "तू मुझे सुना मैं तुझे सुनाऊ" एक पुराना हिंदी गाना है। तू मुझे सुना मैं तुझे सुनाऊ के बोल हिंदी में - चांदनी। तू मुझे सुना मैं तुझे सुनाऊ गीत बॉलीवुड फिल्म चांदनी से है।


तू मुझे सुना मैं तुझे सुनाऊ गीत के बोल हिंदी में


तू मुझे सुना

मैं तुझे सुनाऊ

अपनी प्रेम कहानी

कौन है वो कैसी है वो

तेरे सपनों की रानी


तू मुझे सुना

मैं तुझे सुनाऊ

अपनी प्रेम कहानी

कौन है वो कैसी है वो

तेरे सपनों की रानी


रहती है खामोश सदा

बस एक पहेली सी वो

हरदम मेरे साथ

मगर लगती है अकेली सी वो

एक ही बात में कर जाती है

वो कितनी ही बातें

उसकी बातें खत्म न हों

ढल जाएँ लम्बी रातें


कभी कभी लगती है अपनी

कभी कभी बेगानी


तू मुझे सुना

मैं तुझे सुनाऊ

अपनी प्रेम कहानी

कौन है वो कैसी है वो

तेरे सपनों की रानी


मेरे दिल में बजते हैं

उसकी यादो के घुँघरू

उसको देखा तो मैं जाना

क्या होता है जादू

अंगड़ाई वो लेती है

दिल मेरा धड़क जाता है

उसके फूल बदन से इक

शोला सा लपक जाता है


वो छू ले तो आग लगे

जल जाए यार ये पानी


तू मुझे सुना

मैं तुझे सुनाऊ

अपनी प्रेम कहानी

कौन है वो कैसी है वो

तेरे सपनों की रानी


दूर से उसको देख के

दिल की प्यास बुझा लेता हूँ

सपनों में उसको मैं

अपने पास बुला लेता हूँ

तेरे दिल में अपने दिल की

आग लगा देता हूँ


और न कुछ तू पुछ मैं

उसका नाम बता देता हूँ

नाम बता देता हूँ

उसका नाम बता देता हूँ


एक नाम है प्यार उसी का

दूसरा नाम जवानी


तू मुझे सुना

मैं तुझे सुनाऊ

अपनी प्रेम कहानी

कौन है वो कैसी है वो

तेरे सपनों की रानी


तू मुझे सुना

मैं तुझे सुनाऊ

अपनी प्रेम कहानी

कौन है वो कैसी है वो

तेरे सपनों की रानी


कौन है वो कैसी है वो

तेरे सपनों की रानी

कौन है वो कैसी है वो

तेरे सपनों की रानी

कौन है वो कैसी है वो

तेरे सपनों की रानी


🎧 गीत क्रेडिट :


♪ गीत : तू मुझे सुना मैं तुझे सुनाऊ

♪ गायक : नितीन मुकेश माथूर, सुरेश वाडकर

♪ गीतकार : आनंद बख्शी

♪ संगीतकार : शिव-हरि (शिवकुमार शर्मा और हरिप्रसाद चौरसिया)

♪ मूवी : चांदनी (1989)

♪ निर्देशक : यश चोपड़ा

♪ कलाकार : श्रीदेवी, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना

♪ लेबल : सारेगामा इंडिया लि.


♪ तू मुझे सुना मैं तुझे सुनाऊ गाने के बोल हिंदी में

♪ Tu Mujhe Suna Main Tujhe Sunau Song Lyrics in Hindi