हर ख़ुशी हो वहाँ Har Khushi Ho Wahaan Lyrics in Hindi | Lata Mangeshkar | Upkar

"हर ख़ुशी हो वहाँ" ये गाना फिल्म 'उपकार' (1967) का है। हर ख़ुशी हो वहाँ गीत को भारत की गानकोकीला 'लता मंगेशकर' जी ने गाया है। हर ख़ुशी हो वहाँ - इस गाने को कल्याणजी-आनंदजी (कल्याणजी वीरजी शाह-आनंदजी विरजी शाह) की जोड़ी ने संगीत दिया है। कल्याणजी-आनंदजी की जोड़ी को हिंदी बॉलीवुड फिल्म साउंडट्रैक पर उनके काम के लिए जाना जाता है, जिसमें उनके द्वारा रचित कई सदाबहार गाने हैं।

हर ख़ुशी हो वहाँ गाने के बोल गुलशन बावरा (गुलशन कुमार मेहता, जिन्हें उनके कलम नाम गुलशन बावरा से बेहतर जाना जाता है) ने लिखा है। उपकार मूवी स्टार कास्ट: मनोज कुमार, आशा पारेख, कामिनी कौशल, प्रेम चोपड़ा, प्राण और मदनपुरी। 'हर ख़ुशी हो वहाँ' फिल्म उपकार का एक पुराना हिंदी गाना है।


हर ख़ुशी हो वहाँ गाने के बोल हिंदी में


हर ख़ुशी हो वहाँ ♪♪♪

तू जहां भी रहे

हर ख़ुशी हो वहां

तू जहां भी रहे

ज़िन्दगी हो वहाँ

तू जहां भी रहे ♪♪

हर ख़ुशी हो वहां

तू जहां भी रहे ♪♪


♪♪♪

~ कैसे इंसान हैं आप

मैं काई बार पानी मांग चुका हूं

आप पानी क्यूं नहीं देते

~ पानी आएगा मिल जाएगा

~ मुझे अंधेरे में क्यों रखा हुआ है

रोशनी क्यू नहीं

~ जब तक लालटेन नहीं आती

तुम्हेँ अंधेरे में ही रहाना होगा

♪♪♪


ये अँधेरे मुझे ♪♪

हो हो हो ओ ♪ ओ ♪ ओ ♪♪♪


ये अँधेरे मुझे

इस लिए हैं पसंद

इन में साया भी अपना

दिखाई न दे

इन में साया भी अपना

दिखाई न दे


रौशनी हो वहाँ

रौशनी हो वहां

रौशनी हो वहाँ

तू जहां भी रहे

ज़िन्दगी हो वहाँ

तू जहां भी रहे

हर ख़ुशी हो वहाँ

तू जहां भी रहे ♪♪♪


♪♪♪

~ ले जाओ इसे बड़ी चौकी

आगर फिर से भागने की कोषिश की तो

जान से मार दिए जाओगे

~ सिपाही को जान का गम नहीं होता

♪♪♪


चाँद धुँधला सही ♪♪♪

हो हो हो ओ ♪ ओ ♪ ओ ♪♪♪


चाँद धुँधला सही

ग़म नहीं है मुझे

तेरी रातों पे

रातों का साया न हो

तेरी रातों पे

रातों का साया न हो

चांदनी हो वहाँ

चांदनी हो वहां

चांदनी हो वहाँ

तू जहां भी रहे

ज़िन्दगी हो वहाँ

तू जहां भी रहे

हर ख़ुशी हो वहाँ

तू जहां भी रहे ♪♪♪


♪♪♪

तुम्हें कल सुबह तक की मोहलत मिली हैं

अगर तुमने फिर भी हमारे

सवालों का जवाब ना दिया

तो समज सकते हो की क्या होगा

♪♪♪


🎧 गीत क्रेडिट :


♪ गीत : हर ख़ुशी हो वहाँ

♪ गायिका : लता मंगेशकर

♪ संगीतकार : कल्याणजी-आनंदजी

♪ गीतकार : गुलशन बावरा (गुलशन कुमार मेहता)

♪ मूवी : उपकार (1967)

♪ स्टार कास्ट : आशा पारेख, मनोज कुमार, प्राण, कामिनी कौशल, प्रेम चोपड़ा, कन्हैयालाल, मदन पुरी, मनमोहन कृष्णा, डेविड, अरुणा ईरानी

♪ निर्देशक : मनोज कुमार

♪ लेबल : सारेगामा इंडिया लिमिटेड


♪ हर ख़ुशी हो वहाँ गीत केबोल हिंदी में